Rahul Gandhi के खिलाफ सदन के अपमान का नोटिस..
दुबे का आरोप है कि राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे जनता की भावनाओं को भड़काने और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया।
जनजागरुकता डेस्क। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर विशेषाधिकार हनन और सदन की गरिमा के अपमान का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को नोटिस दिया है। दुबे ने आग्रह किया है कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए और समिति के निर्णय आने तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए।
दुबे का आरोप है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे जनता की भावनाओं को भड़काने और संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि अमित शाह के भाषण को लेकर कांग्रेस ने जानबूझकर भ्रामक सामग्री फैलाने का प्रयास किया है। इस मामले को लेकर हाल ही में संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव हुआ, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल भी हुए और इस घटना पर एफआईआर दर्ज की गई।
भाजपा सांसद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमित शाह के बयान को चतुराई से काट-छांटकर पेश किया, जिसका उद्देश्य संसद और अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था। दुबे ने कहा कि विपक्ष के नेता ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है और उन्होंने संसदीय नियमों और विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले में सख्त कार्रवाई और राहुल गांधी के निलंबन की मांग की है।