Congress में विलय हो सकती है ये पार्टी, Renu Jogi ने Deepak Baij को पत्र लिखकर की इच्छा व्यक्त..
दरअसल, जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर कांग्रेस में पार्टी के विलय की इच्छा व्यक्त की है। इस पत्र पर उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के भी हस्ताक्षर हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (जेसीसीजे), जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती है। दरअसल, जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी (National President Renu Jogi) ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (PCC President Deepak Baij) को पत्र लिखकर कांग्रेस में पार्टी के विलय की इच्छा व्यक्त की है। इस पत्र पर उनके बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के भी हस्ताक्षर हैं।
रेणु जोगी (Renu Jogi) ने पत्र में लिखा है कि जेसीसीजे कांग्रेस विचारधारा का अनुसरण करती है और पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जेसीसीजे का कांग्रेस में विलय किया जाए। यह पत्र मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को भी भेजा गया है।
इस प्रस्तावित विलय ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है, खासकर इसलिए क्योंकि अजीत जोगी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच अक्सर मतभेद रहे हैं। साथ ही, अमित जोगी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से चुनाव भी लड़ा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस विलय को स्वीकार करती है या नहीं।