Nigeria : स्कूल मेले में मची भगदड़, 35 बच्चों की मौत, कई अन्य घायल..
ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गवर्नर मकिंडे ने फेसबुक पर लिखा कि यह घटना राज्य के लिए बेहद दुखद दिन है।
जनजागरुकता डेस्क। दक्षिण-पश्चिमी नाइजीरिया (South-Western Nigeria) के ओयो राज्य (Oyo State) में बुधवार को एक स्कूल द्वारा आयोजित अवकाश मेले के दौरान भगदड़ मचने से कई बच्चों की जान चली गई। यह घटना इस्लामिक हाई स्कूल बसोरुन में हुई, जहां परिवारों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ओयो राज्य के गवर्नर सेई मकिंडे (Governor Seyi Makinde) ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गवर्नर मकिंडे (Governor Seyi Makinde) ने फेसबुक पर लिखा कि यह घटना राज्य के लिए बेहद दुखद दिन है। उन्होंने कहा कि भगदड़ के कारण कई मासूम जानें गईं और कई लोग घायल हो गए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि जिन माता-पिता की खुशी इस हादसे के कारण शोक में बदल गई है, हम उनके साथ खड़े हैं। गवर्नर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि और जानहानि न हो। चिकित्सा कर्मियों और एंबुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है। कार्यक्रम को तत्काल रद्द कर दिया गया है, और उपस्थित लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। घटना की जांच जारी है, और इस कार्यक्रम के आयोजकों को हिरासत में लिया गया है।
गवर्नर मकिंडे (Governor Seyi Makinde) ने कहा कि जो भी इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार होगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर रही हैं। गवर्नर ने त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।