चक्कर खाकर बाइक से गिरे माँ-बेटा, दोनों की मौत, गावं में छाया मातम
बताया गया कि, अज्ञेय नगर में अचानक बाइक से गिरने से युवक और महिला की मौत हो गई। घटना से गावं में मातम छा गया।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ Chhattisgarh, के बिलासपुर Bilaspur के अज्ञेय नगर में अचानक बाइक से गिरने से युवक और महिला की मौत हो गई। घटना से गावं में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, अज्ञेय नगर निवासी इंदिरा सपारे(64) अपने बेटे कृष्णा सपारे(34) के साथ किसी काम से मंगला चौक की ओर जा रहे थे। तभी चौक के पास ही चक्कर आने के कारण दोनों माँ बेटा बाइक से गिरकर बेहोश हो गए। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। आसपास के लोगों ने उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में लिया। साथ ही पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जाँच कर रही हैं।