बाइक को बचाते पिकअप पलटी, एक की मौत, पिकअप सवार लोग मां दुर्गा की मूर्ति लेने रायपुर आ रहे थे
घटना नेशनल हाइवे 130-सी पर नवागढ़ बोईरगुड़ा मोड़ के पास की है।

गरियाबंद, जनजागरुकता। यहा से 25 किमी दूर गरियाबंद और मैनपुर के बीच शाम करीब 5.30 बजे गलत साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पिकअप पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में इंदागांव दुर्गोत्सव समिति के दर्जन भर सदस्य सवार थे जो माता की मूर्ति लेने रायपुर के लिए निकले थे। इनमें से 1 की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं।
घटना नेशनल हाइवे 130-सी पर नवागढ़ बोईरगुड़ा मोड़ के पास की है। सामने से बाइक सवार कट मारते हुए रांग साइड पर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप क्रमांक सीजी 23 के 4662 पलट गई। पिकअप में इंदागांव दुर्गोत्सव समिति के दर्जन भर सदस्य सवार थे। सभी लोग माता की मूर्ति लेने रायपुर के लिए निकले थे।
बिन्द्रानवागढ़ चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर ने बताया कि पिकअप सवार में से युवक वेणुधर चक्रधारी (30) के सर पर गंभीर चोट आने के कारण मौके पर मौत हो गई है। 5 से ज्यादा लोग घायल है,जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।