नान घोटाले केस : पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की होगी CBI जांच..

आरोप है कि नान घोटाले में अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला और सतीश चंद्र वर्मा ने गवाहों पर दबाव डाला और उनके बयान भी बदलवाने का प्रयास किया।

नान घोटाले केस : पूर्व महाधिवक्ता वर्मा, टुटेजा, आलोक की होगी CBI जांच..
Naan Scam Case: Former Advocate General Verma, Tuteja, Alok will be investigated by CBI

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नान घोटाले (नागरिक आपूर्ति निगम) केस में EOW की ओर से दर्ज एफआईआर अब CBI जांच करेगी। राज्य सरकार ने EOW द्वारा दर्ज केस को CBI को सौंपने का निर्णय लिया है और इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। इस मामले में कांग्रेस सरकार के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा भी जांच के घेरे में हैं। आरोप है कि नान घोटाले में अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला और सतीश चंद्र वर्मा ने गवाहों पर दबाव डाला और उनके बयान भी बदलवाने का प्रयास किया।

बता दे कि 4 नवंबर को EOW ने इस घोटाले में नई एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। तीनों पर प्रभाव का दुरुपयोग कर गवाहों को प्रभावित करने और उनके बयान बदलवाने का आरोप है। मामले में प्राप्त वॉट्सऐप चैट के आधार पर इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

janjaagrukta.com