Latest Rate: सरिया और सीमेंट की कीमतों में आया उछाल..जानें नया रेट

बता दें बता दे सरिया और सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर सरिया और सीमेंट का दाम बढ़ा दिया हैं। अचानक सीमेंट (cement) की कीमतों में दाम बढ़ने की वजह आने वाले निकाय चुनाव को भी माना जा रहा है।

Latest Rate: सरिया और सीमेंट की कीमतों में आया उछाल..जानें नया रेट
सरिया और सीमेंट कीमतों में आया उछाल..जानें नया रेट

जनजागरूकता बिजनेस डेस्क। घर बनाने का सोच रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दे सरिया और सीमेंट (Sariya) and (cement) कंपनियों ने एक बार फिर सरिया और सीमेंट (cement) का दाम बढ़ा दिया हैं। हफ्तेभर में 30 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं सीमेंट (cement) बोरी चिल्हर में 320 से 330 रुपये की मिलेगी तो होलसेल में 280 से 300 रुपये प्रति बैग बेचीं जा रही है। साथ ही सरिया (Sariya)के दाम में भी 2,000 रुपये टन महंगा हो गई हैं। वहीं  फैक्ट्रियों में सरिया (Sariya) 52,000 रुपये प्रति टन और रिटेल में 54,500 रुपये प्रति टन बेचीं जा रही हैं। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीमेंट (cement) कंपनियों में एक हफ्ते के अंदर ही सीमेंट के रेट प्रति बैग 30 रुपये बढ़ा दिए हैं। वहीं सीमेंट (cement) बोरी चिल्हर में 320 से 330 रुपये की मिलेगी तो होलसेल में 280 से 300 रुपये प्रति बैग बेचीं जा रही है। साथ ही सरिया (Sariya) के दाम में भी 2,000 रुपये टन महंगा हो गई हैं। वहीं  फैक्ट्रियों में सरिया (Sariya) 52,000 रुपये प्रति टन और रिटेल में 54,500 रुपये प्रति टन बेचीं जा रही हैं। इस वर्ष सीमेंट (cement) कंपनियों ने दाम बढ़ाने की 3 बार कोशिश की है और यह 4 बार है। बताया जा रहा कि, कंपनियों द्वारा सरिया (Sariya) और सीमेंट (cement) की कीमत बढ़ाए जाने की वजह उत्पादन लागत का बढ़ना हैं , वहीं दूसरे प्रदेश में कीमत ज्यादा होना है। कुछ कंपनियों ने मार्केट में सप्लाई बंद कर दी है, जिससे सरिया और सीमेंट (cement) की कमी होने लगी हैं। साथ ही अचानक सीमेंट (cement) की कीमतों में दाम बढ़ने की वजह आने वाले निकाय चुनाव को भी माना जा रहा है।

janjaagrukta.com