CG Home Guard भर्ती के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी..

बता दें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होमगार्ड फिजिकल टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सफल उम्मीदवारों को आगामी लिखित परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है।

CG Home Guard भर्ती के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी..
Result of physical test of CG Home Guard recruitment released..

जनजागरूकता, एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होमगार्ड फिजिकल टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in. पर अपने परिणाम देख सकते हैं। साथ ही सफल उम्मीदवार अगले चरण की लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेगे। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की ओर से 2,215 होमगार्ड पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) एक क्वालीफाइंग राउंड के रूप में कार्य करता है, जिसमें सफल उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ते हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने सितंबर और अक्तूबर में आयोजित होमगार्ड फिजिकल टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसके लिए सफल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in. पर अपने परिणाम देख सकते हैं। वहीं सफल उम्मीदवारों को आगामी लिखित परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी जाती है।

इन आसान स्टेप्स से देखे रिजल्ट-

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अपना ब्राउज़र खोलें और उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाएं।
  • अपने खाते में लॉग इन करें उम्मीदवार पोर्टल में लॉग इन करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करें।
  • लॉगिन त्रुटियों से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि दर्ज किए गए विवरण सही हैं।
  • लॉग इन करने के बाद, अपने डैशबोर्ड पर होम गार्ड रिजल्ट के लिए लिंक खोजें। 
  • डाउनलोड करें और सेव करें।

janjaagrukta.com