Share Market : अदाणी समूह के बयान के बाद शेयर बाजार में तेजी..

अमेरिका में लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह द्वारा खारिज किए जाने के बाद बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई।

Share Market : अदाणी समूह के बयान के बाद शेयर बाजार में तेजी..
Share Market: Stock market rises after Adani Group's statement

जनजागरुकता डेस्क। अमेरिका में लगाए गए आरोपों को अदाणी समूह द्वारा खारिज किए जाने के बाद बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई, और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया। बीएसई सेंसेक्स 30 शेयरों के साथ 166.1 अंक की बढ़त लेकर 80,170.16 अंक पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला निफ्टी 74.35 अंक चढ़कर 24,268.85 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले, अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर लगे आरोपों को अदाणी समूह ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। समूह ने बुधवार को स्पष्ट किया कि गौतम अदाणी और उनके भतीजे पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है। साथ ही, अदाणी समूह ने यह भी कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा दाखिल अभियोग में एफसीपीए (अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम) के उल्लंघन का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

janjaagrukta.com