पेशे से शिक्षक दो बच्चों के पिता ने फेसबुक पर दोस्ती कर लूटी अस्मत
फेसबुक पर सामाजिक नेता बताकर शादी के लिए मांगा बायोडाटा, फिर खुद ही प्रपोज कर डेढ़ साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध, अब जेल की हवा खा रहा।
पलारी (बलौदाबाजार), जनजागरुकता। फेसबुक पर सामाजिक नेता बताकर पेशे से शिक्षक ने लड़की से शादी के लिए मांगा बायोडाटा, फिर खुद ही प्रपोज कर डेढ़ साल तक लड़की से शारीरिक संबंध बनाता रहा। लड़की की रिपोर्ट पर भांडा फूटा तो पता चला कि आरोपी की शादीशुदा है तथा पत्नी भी शिक्षाकर्मी है। आरोपी के दो बच्चे भी हैं। अब आरोपी जेल की हवा खा रहा है।
फेसबुक पर सामाजिक नेता बनकर दो बच्चों के पिता पेशे से शिक्षक ने लड़की से दोस्ती की फिर खुद को कुंवारा बताकर लड़की से सामाजिक ग्रुप में विवाह के लिए बायोडाटा शेयर करने को कहा। इसके बाद फेसबुक पर चैटिंग करते हुए लड़की से खुद ही शादी के लिए प्रस्ताव रखा और मेलजोल बढ़ाकर उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा। ये सिलसिला लगातार डेढ़ साल तक चलता रहा और हर बार लडका लडकी से शादी का प्रलोभन देकर उससे दुष्कर्म करता रहा।
पलारी निवासी आरोपी दयाराम ध्रुव पेशे से शिक्षक है तथा उसकी पत्नी भी शिक्षाकर्मी है। लड़की की एफआईआर पर आरोपी को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि प्रार्थिया भाटापारा के पास एक गांव की रहने वाली है तथा वह भी सरकारी नौकरी में है।
इस दौरान जब भी लड़की ने शादी के लिए आरोपी दयाराम से कहा तो वह बहाने बहाना बनाता रहा पर हाल ही में उसने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित लड़की ने भाटापारा ग्रामीण थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी जिस पर थाना प्रभारी संजीव सिंह राजपूत ने पलारी निवासी आरोपी शिक्षक दयाराम ध्रुव को पलारी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
फेसबुक मैसेंजर को बनाया दोस्ती का माध्यम, समाज का
एडमिन बताकर शादी के लिए मांगा लड़की से बायोडाटा
थाना प्रभारी संजीव सिंह राजपूत ने बताया की पीड़िता भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत गांव की रहने वाली है जो शासकीय नौकरी में है । डेढ़ साल पहले पलारी निवासी आरोपी शिक्षक दयाराम ध्रुव ने डेढ़ साल पहले फेसबुक मैसेंजर से लड़की से बातचीत शुरू की। आरोपी दयाराम ने अपने को सर्व आदिवासी समाज का उपाध्यक्ष बताया तथा स्वयं को आदिवासी समाज विवाह ग्रुप का एडमिन बताकर लड़की से अपना बायोडाटा मांगा। उसने हवाला दिया कि बायोडाटा ग्रुप में शेयर कर दो, जिससे लड़के वाले आपसे संपर्क कर सकें।
लड़की झांसे में आ गई और लगातार मिलने लगी
लड़की उसकी बातों में आकर मोबाइल पर लगातार उससे बातचीत करने लगी। इसी दौरान दयाराम ध्रुव ने पीड़िता को अपने आपको कुंवारा बताकर प्रपोज करते हुए कहा की मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं। लड़की आरोपी के झांसे में आ गई और इसके बाद दोनों लगातार मिलने लगे। इसके बाद दोनों में लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करने का सिलसिला भी शुरू हो गया।
थक-हारकर लड़की पहुंची थाने
जब आरोपी लगातार संबंध बनाता रहा तो लड़की ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया। पहले तो आरोपी बहाना बनाकर टालता रहा पर अंत में तंग आकर लड़की ने भाटापारा ग्रामीण थाने में आरोपी दयाराम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी दीपक कुमार झा व एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के निर्देश पर थाना भाटापारा ग्रामीण से सउनि संजीव राजपूत, आरक्षक गौरीशंकर, राकेश कश्यप एवं उमेश चंद्रवंशी की टीम ने आरोपी दयाराम ध्रुव पिता टेकराम ध्रुव (39) निवासी पलारी थाना को गिरफ्तार कर लिया।
janjaagrukta.com