टाइगर 3- टीजर रिलीज.. पहले से जबरदस्त दमदार अंदाज

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का टीजर आउट होने से फैंस में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। एक्शन सीन ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

टाइगर 3- टीजर रिलीज.. पहले से जबरदस्त दमदार अंदाज

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। फैंस को टाइगर सलमान का स्टाइल अच्छा लगा। दबंग हीरो सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं। टाइगर को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है देखा जा रहा है कि फिल्म के टीजर को फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है।

बता दें कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में दबंग खान पहले से जबरदस्त दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। टीजर की शुरुआत फिल्म के धांसू डायलॉग से होती है। टीजर की शुरुआत फिल्म के दबंग खान कहते हैं कि.. मेरा नाम अविनाश सिंह राठौर है, पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं।

डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया

सालों बाद आई टीजर में भाईजान दमदार रोल से सरप्राइज कर दिया है। वहीं कटरीना कैफ की बेबसी की झलक भी दिख रही है। एक्टर का टीजर देखने के बाद फैंस जल्दी से ट्रेलर रिलीज होने को लेकर उत्साहित हैं। बता दें फिल्म टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं.दर्शकों का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है टाइगर 3 इस दीवाली सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

janjaagrukta.com