पटवारियों को अल्टीमेटम, काम पर नहीं लौटे तो होगी गिरफ्तारी
मांगों को लेकर 27 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
रायपुर, जनजागरुकता। पिछले 27 दिनों से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। एस्मा कानून लागू किए जाने के बाद भी पटवारियों की हड़ताल जारी है। अगर पटवारी काम पर नहीं लौटे तो उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। इधर रायपुर राजस्व विभाग के सचिव एनएन एक्का ने सभी कलेक्टरों को पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।
..तो उनकी गिरफ्तारी संभव
पटवारियों की हड़ताल पर एस्मा लगाए भी चार दिन बीत चुके हैं । कलेक्टरों द्वारा दिया गया 24 घंटे का अल्टीमेटम भी खत्म हो गया है। साेमवार तक अगर पटवारी काम पर नहीं लौटते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
हम नहीं झ़ुकने वाले, प्रशासन को जो करना है करे- प्रांताध्यक्ष कश्यप
सरकार के अल्टीमेटम पर छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप का कहना है कि, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जब तक प्रशासन की ओर से हमें चर्चा के लिए बुलाया नहीं जाएगा। हम मिलने नहीं जाएंगे। हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन को जो भी सख्ती करनी है, वे स्वतंत्र हैं, कर सकते हैं। हम नहीं झ़ुकने वाले हैं।