Georgia : रेस्तरां में गैस रिसाव, 11 भारतीयों की मौत..
जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की चोट या हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि सभी की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई।
जनजागरुकता डेस्क। जॉर्जिया (Georgia) के एक रिजॉर्ट में 11 भारतीय नागरिकों Indian Citizen) और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई है। सभी शव उनके कमरों में पाए गए हैं। शुरुआती जांच में मौत का कारण जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव बताया जा रहा है। भारतीय दूतावास ने पुष्टि की है कि मृतक 11 भारतीय नागरिक गुडौरी के एक भारतीय रेस्तरां ‘हवेली’ में काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही दूतावास के अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे। गुडौरी जॉर्जिया का एक ऊंचाई पर स्थित लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट है।
जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की चोट या हिंसा के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि सभी की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई। मृतकों के शव रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम से बरामद किए गए हैं। भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जा सकें।
भारतीय दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वह परिजनों के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तिब्लीसी स्थित भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा कि पुलिस जांच के मुताबिक कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण यह घटना हुई है। मृतकों में 11 भारतीय कर्मचारी और एक स्थानीय नागरिक शामिल हैं।