अनियंत्रित ट्रक बाजार में घुसा, स्कूटी सवार नाबालिग की मौत, गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई
हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर उरगा थाना ले गई।

कोरबा, जनजागरुकता। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में शक्ति मुख्य मार्ग पर भैसमा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे हुआ, जब नशे में धुत ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे बाजार में घुस गया।
घटना के बाद मचा हड़कंप
ट्रक की चपेट में आने से 16 वर्षीय परमेश्वर कंवर की मौत हो गई, जो बेंदरकोना निवासी था। वह अपने परिवार के साथ भैसमा बाजार में कपड़े खरीदने आया था। जब उसके परिजन दुकान के अंदर खरीदारी कर रहे थे, तब वह बाहर स्कूटी पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
गुस्साई भीड़ ने की चालक की पिटाई
हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर उरगा थाना ले गई।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
घायल परमेश्वर को 112 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल, शव को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में रखा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।janjaagrukta.com