ट्रेनिंग के दौरान सब-इंस्पेक्टर की मौत, 10 मार्च को मिलने वाला था ज्वाइनिंग लेटर
जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। दौड़ते समय राजेश की तबीयत अचानक खराब हो गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जांच जारी है।

रायपुर, जनजागरुकता। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर की मौत से हड़कंप मच गया। घटना चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की है, जहां प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर राजेश कोसरिया की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई। राजेश, पिथौरा (महासमुंद) के निवासी थे और इन दिनों चंद्रखुरी में ट्रेनिंग कर रहे थे।
फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, रोजाना की तरह ट्रेनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। दौड़ते समय राजेश की तबीयत अचानक खराब हो गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जांच जारी है।
10 मार्च को मिलने वाला था नियुक्ति पत्र
सब-इंस्पेक्टर राजेश कोसरिया का नाम उन अभ्यर्थियों की सूची में था, जिन्हें 10 मार्च को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने वाला था। अचानक हुई इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है।janjaagrukta.com