समलेश्वरी मंदिर की हुंडी से निकला लव लेटर, देवी मां प्लीज बिना दहेज करा दो शादी..
समलेश्वरी मंदिर की हुंडी से नकद पांच लाख 68 हजार 115 रुपये के साथ साथ दो प्रेमपत्र भी मिले थे।
संबलपुर, जनजागरुकता डेस्क। आराध्य देवी मां समलेश्वरी से प्रेमिकाओं की गुहार से संबंधित दो प्रेमपत्र को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है। दोनों प्रेमपत्र में प्रेमिकाओं ने मां समलेश्वरी से उनके विवाह में कोई विघ्न नहीं आने देने और समस्त परिवार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की गुहार की है।
हुंडी में मिला लव लेटर
मां समलेश्वरी मंदिर में सोमवार के दिन जब श्री समलेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड की ओर से मंदिर की हुंडी को खोला गया था तब हुंडी से नकद पांच लाख 68 हजार 115 रुपये के साथ साथ दो प्रेमपत्र भी मिले थे, इनमें दो युवतियों ने अपने विवाह को लेकर मां समलेश्वरी से आशीर्वाद मांगते हुए सफल वैवाहिक जीवन की कामना की है।
दहेज को लेकर भी देवी मां से लगाई गई गुहार
एक प्रेमपत्र में युवती ने अपने प्रेमी कान्हा के साथ बगैर किसी विघ्न के विवाह हो जाने पर विवाह के बाद मंदिर आकार दर्शन करने व आशीर्वाद प्राप्त करने की बात लिखी है तो अन्य एक युवती ने दहेज में बगैर बाइक दिए विवाह हो जाने और ससुराल वालों की ओर से किसी तरह की तानाकशी नहीं किए जाने की गुहार मां समलेश्वरी से की है।