BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी.श्रीनिवास का निधन..
श्रीनिवास उम्र संबंधी कई बीमारियों से पीड़ित थे, उन्हें 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत की वजह मल्टी-ऑर्गन फेल्योर बताई गई है।
बेंगलुरु, जनजागरुकता डेस्क। कर्नाटक के चामराजनगर के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। श्रीनिवास लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते वह 4 दिनों से बेंगलुरु के निजी अस्पताल के ICU में भर्ती थे। श्रीनिवास उम्र संबंधी कई बीमारियों से पीड़ित थे, उन्हें 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत की वजह मल्टी-ऑर्गन फेल्योर बताई गई है।
श्रीनिवास चामराजनगर से 7 बार सांसद और नंजनगुड से 2 बार विधायक रहे। श्रीनिवास ने अपना राजनीतिक सफर 1976 में जनता पार्टी से शुरू किया था। इसके बाद 1979 में उन्होंने कांग्रेस जॉइन की थी। भाजपा जॉइन करने से पहले वे JDS, JDU और समता पार्टी में भी रह चुके हैं। श्रीनिवास ने अपने राजनीतिक करियर की स्वर्ण जयंती जश्न के बाद 17 मार्च को संन्यास लेने का ऐलान किया था।