छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है करोना, सरकार चिंतित, टेस्टिंग पर दिया जोर
रायपुर 132 सक्रिय केस, कोरोना मामले की सीएम भूपेश बघेल ने की समीक्षा।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब बढ़कर 500 से ज्यादा हो गये हैं। जिस रफ्तार में कोरोना बढ़ रहा है, उसने राज्य सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन सख्ती मूड में है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 मरीज सामने आएं। इसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 511 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले राजनांदगांव से सामने आए है। पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव से 24 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दुर्ग-धमतरी से 11-11 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी को अलर्ट रहने को नसीहत दी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हांलाकि रायपुर में बीते 24 घंटे में एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन रायपुर में टोटल एक्टिव केस सबसे ज्यादा 132 है।
कोरोना के बढ़ते केस, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
कोरोना के बढ़ते केस के बीच मुख्यमंत्री ने हाईलेवल मीटिग की। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में चीफ सिकरेट्री, डीजीपी सहित पुलिस और प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की जानकारी ली है।
टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों को लेकर टेस्टिंग बढ़ाए जाने के भी दिए निर्देश दिये हैं। कोरोना के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने क़ानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की।