शेयर बाजार- हरे निशान के साथ सेंसेक्स 100 अंक मजबूत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 19350 के पार पहुंचा।
जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत ने व्यापार जगत में उत्साह भर दिया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Sensex) में उछाल है। शुरुआती कारोबार में बाजार में 100 से अधिक अंकों की बढ़त रही। हालांकि, 150 अंकों तक चढ़ने के बाद बाजार में फिर बिकवाली दिखी।
सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर सेंसेक्स 43.34 (0.07%) अंक मजबूत होकर 64,992 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 9.95 (0.05%) अंक चढ़कर 19,320.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।