जहरीली शराब पीने से 7 की मौत की आशंका, 4 की हालत नाजुक
घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की बताई जा रही है। यहां महुआ शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। अचानक तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिम्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

बिलासपुर, जनजागरुकता। बिलासपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। कई अन्य लोग भी बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सभी ने महुआ शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोफंदी गांव में शराब पीने से बिगड़ी हालत
यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की बताई जा रही है। यहां महुआ शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। अचानक तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिम्स अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
चुनाव के दौरान शराब वितरण की आशंका
इस घटना के पीछे चुनाव के दौरान अवैध शराब बांटे जाने की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को गांव में पहली मौत हुई थी, जबकि शुक्रवार रात को चार और लोगों की जान चली गई। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन और पुलिस अलर्ट, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है, हालांकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसमें किसी साजिश की संभावना तो नहीं।janjaagrukta.com