Accident : मार्केट में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 61 वर्षीय वृद्ध की मौत
नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने, मानव जीवन को खतरे में डालने और लापरवाही से मौत का कारण बनने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। शनिवार सुबह को नई दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से पैदल जा रहे 61वर्षीय वृद्ध राम नरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध को मोटरसाइकिल चालक ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने, मानव जीवन को खतरे में डालने और लापरवाही से मौत का कारण बनने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दुर्घटना के चश्मदीद पेशे से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एम्बुलेंस चालक राजेश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज करायी।