Accident : डंपर और बोलेरो के बीच खतरनाक टक्कर, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया।

Accident : डंपर और बोलेरो के बीच खतरनाक टक्कर, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। अहमदाबाद के ढोलका के पुलेन चौक के पास आज सुबह डंपर और बोलेरो की टक्कर हो गई। घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया।

इस अकस्मात में मृतकों की सूची पर नजर डालें तो इसमें नितीश नानसिंह भीलवाड, दिलीप नानसिंह भीलवाड, राहुल खुमसिंह भीलवाड, प्रमोद भरतभाई भीलवाड और राजू मानसिंह खंडारा शामिल हैं। साथ ही मनीषा नितेशभाई भीलवाड और रामचन्द्र नितेशभाई भीलवाड को इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। दाहोद से ये लोग मजदूरी के लिए राणपुर जा रहे थे। उसी दौरान उनके साथ ये घटना घटी, जबकि 5 मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए ढोलका अस्पताल भेजा गया है।

janjaagrukta.com