कार्रवाई : 20 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में, अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है।

रायगढ़, जनजागरुकता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में, अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा के खिलाफ अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा ग्राम चंद्रशेकरपुर ऐडु में चेतराम चौहान के घर पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विजय चेलक ने मुखबिर सूचना के आधार पर सहायता की।
मुखबिर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विजय चेलक ने रेड कार्रवाई के दौरान जाना कि छाल के निवासी चेतराम चौहान अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे हैं। संदेह के बाद, उन्होंने सेतराम चौहान के कब्जे से एक प्लास्टिक डब्बा में रखे हुए 20 लीटर महुआ शराब को बरामद किया। इस पर आरोपी चेतराम चौहान (50) के खिलाफ थाना छाल में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।