सर्व आदिवासी समाज सुरक्षित सभी 30 सीटों पर लड़ेगा विस चुनाव- नेताम
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सर्व आदिवासी समाज के नेता अरविंद नेताम ने भाजपा-कांग्रेस को जमकर कोसा, कहा- हमारे अधिकार हमें नहीं दिए।
अम्बिकापुर, जनजागरुकता। सर्व आदिवासी समाज के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सर्व आदिवासी समाज अजा के लिए सुरक्षित सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
आदिवासियों के अधिकारों का किया हनन
सर्व आदिवासी समाज के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने अंबिकापुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने आदिवासियों के अधिकारों का हनन किया है। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद से जो अधिकार आदिवासियों को मिलने थे, वो सभी अधिकार हमें नहीं दिए गए।
आदिवासी समाज में सरकार के प्रति है आक्रोश
नेताम ने भानुप्रतापपुर से विधायक रहे मनोज मंडावी के निधन के बाद उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि, आदिवासी समाज में सरकार के प्रति आक्रोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी वर्ग के निर्दलीय विधायक को 16 प्रतिशत वोट मिला था।
पेशा कानून का पालन नहीं हो रहा
नेताम ने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में पेशा कानून का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में आदिवासियों के लिए बने कानून के संवैधानिक अधिकार का लगातार हनन हो रहा है।
विस चुनाव में समाज से उतारेंगे उमीदवार
नेताम ने कहा कि, भानुप्रतापपुर उपचुनाव से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज से उमीदवार उतारने का फैसला लिया है।