एंटी-ड्रोन यूनिट से होगी देश की सीमा की सुरक्षा, Amit Shah ने किया बड़ा एलान..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि भारत जल्द ही सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक व्यापक एंटी-ड्रोन यूनिट का गठन करेगा।
जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने घोषणा की है कि भारत जल्द ही सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक व्यापक एंटी-ड्रोन यूनिट (anti-drone unit) का गठन करेगा। शाह (Amit Shah) ने कहा कि ड्रोन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, और इसे रोकने के लिए देश एक समग्र रणनीति पर काम कर रहा है।
शाह (Amit Shah) ने यह बयान जोधपुर में आयोजित सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस समारोह में दिया। यह आयोजन भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब 300 किलोमीटर दूर हुआ। उन्होंने बताया कि लेजर से लैस एंटी-ड्रोन गन-माउंटेड तकनीक के शुरुआती परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। इससे भारत-पाकिस्तान सीमा, खासकर पंजाब में, ड्रोन की पहचान और उन्हें निष्क्रिय करने की दर 3% से बढ़कर 55% हो गई है।
गृह मंत्री ने जानकारी दी कि इस साल अब तक पाकिस्तान सीमा से 260 से अधिक ड्रोन पकड़े या गिराए जा चुके हैं, जबकि 2023 में यह संख्या लगभग 110 थी। अधिकतर ड्रोन पंजाब में पकड़े गए, जो हथियार और ड्रग्स ला रहे थे।
शाह (Amit Shah) ने कहा कि ड्रोन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए रक्षा अनुसंधान संगठनों और डीआरडीओ के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। जल्द ही देश में एक व्यापक एंटी-ड्रोन यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए विस्तृत एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) के प्रगति पर होने की जानकारी दी। असम के धुबरी में नदीय सीमा पर इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया गया है, हालांकि इसमें और सुधार की जरूरत है। शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (VVP) को सभी सीमावर्ती गांवों में लागू किया जाएगा, जिससे उत्तरी सीमाओं की आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।