Flight : कल से शुरू होगी रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट.. मात्र 999 रुपये हैं किराया..
बता दें हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। बता दें क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत रायपुर (Raipur), अंबिकापुर (Ambikapur) और बिलासपुर (Bilaspur) में जल्द ही हवाई यात्रा यानि फ्लाइट (flight) की सुविधा दी जाएगी। दरअसल, रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का पहल किया गया हैं। जिसके लिए इन तीनों शहरों के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने का फैसला लिए हैं। बताया जा रहा कि, यह फ्लाइट (flight) सप्ताह में 3 दिन यानि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। जिसके लिए फ्लाइट (flight) की शुरुआती किराया 999 रुपये रखा गया हैं। साथ ही बुकिंग भी करा सकते हैं।
बता दें कि, हवाई संपर्क योजना के तहत रायपुर (Raipur), अंबिकापुर (Ambikapur) और बिलासपुर (Bilaspur) में जल्द ही हवाई यात्रा यानि फ्लाइट (flight) की सुविधा दी जाएगी। इन तीनों शहरों के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह 9 बजे अंबिकापुर (Ambikapur) के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर (Raipur) के लिए रवाना होगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर (Raipur) से अंबिकापुर (Ambikapur) के लिए उड़ान भरेगी। वहीं बिलासपुर (Bilaspur) से शाम 4:35 बजे उड़ान भरेगी और 6:15 बजे रायपुर (Raipur) पहुंचेगी।
हवाई यात्रियों की बढ़ी संख्या-
इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीनों में रायपुर (Raipur) हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा हो गई है। रायपुर (Raipur) विमानतल से 20 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही करते है। इसके साथ ही रायपुर (Raipur) से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही इन तीनों शहरों के लिए विमानन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। जिससे आने वाले समय में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती हैं।