Amit Shah के अंबेडकर वाले बयान पर Prakash Ambedkar ने दी प्रतिक्रिया..

बता दें कि अमित शाह के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है, जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि शाह को राजनीति से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

Amit Shah के अंबेडकर वाले बयान पर Prakash Ambedkar ने दी प्रतिक्रिया..
Prakash Ambedkar reacted to Amit Shah's statement on Ambedkar.

जनजागरुकता डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) पर दिए गए बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध जारी है। इस बीच, बहुजन वंचित अघाड़ी पार्टी के नेता और भीमराव अंबेडकर के पोते, प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाह के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह भाजपा और उनके विचारधारा वाले संगठनों की पुरानी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनसंघ और RSS ने भी अतीत में बाबा साहेब का विरोध किया था, खासकर तब, जब संविधान को अपनाया जा रहा था।

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि ये लोग तब भी अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए थे और आज भी सफल नहीं हो सकते। उन्होंने इसे कोई नई बात नहीं बताया और कहा कि उनके पुराने योजनाएं लागू न हो पाने का कारण कांग्रेस नहीं बल्कि खुद बाबा साहेब आंबेडकर हैं।

बता दें कि अमित शाह के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है, जबकि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि शाह को राजनीति से ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

दरअसल, राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था, "इन दिनों अंबेडकर-अंबेडकर कहना फैशन बन गया है। अगर इतने ही उत्साह से भगवान का नाम लिया जाता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।" प्रकाश अंबेडकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवान का नाम लेना, एक प्रकार से मनुवादी सोच को स्वीकार करना है। इसके साथ ही, उन्होंने महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए मांग की कि मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

janjaagrukta.com