कांग्रेस सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को दिया धोखा- गोपाल साहू
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा है हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी से खासे नाराज हैं। विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सीएम भूपेश बघेल के अनुपूरक बजट में भी संविदा कर्मचारियों को राहत नहीं मिली है। ऐसे में संगठन के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा है कि इस बार भी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अनियमित कर्मचारियों से धोखा किया है।
साहू का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम पूरक बजट में घोषणा पत्र के बिंदु 11 एवं 30 अनुसार नियमितीकरण एवं आउट सोर्सिंग बंद नहीं कर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों के सपनों को रौंदा है। नियमितीकरण की 10 दिनों में, फिर आगामी वर्ष, फिर कोरोना का बहाना, फिर अनुपूरक बजट में करने का भरोसा दिलाया था। पर कांग्रेस सरकार के इस वादा खिलाफी से अनियमित कर्मचारी आक्रोशित हैं।
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा है कि ऐसे में अनियमित कर्मचारी (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका) अपने अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगा।