Action : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 56 नग साल चिरान लकड़ी जब्त..

बताया गया कि, पुलिस और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप वाहन को पकड़ा है। यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र का हैं।

Action : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 56 नग साल चिरान लकड़ी जब्त..
56 नग साल चिरान लकड़ी जब्त..

अंबिकापुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले में पुलिस और वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप वाहन को पकड़ा है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं पिकअप वाहन को जब्त किया गया हैं। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र का हैं। बता दें वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार अवैध कटाई पर रोक लगाई जा रही हैं। इस बीच वन विभाग टीम कों सूचना मिली कि, एक पिकअप वाहन में साल चिरान लकड़ी का तस्करी किया जा रहा हैं। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर वन और पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा। इस दौरान साल चिरान लकड़ी, पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। वहीं लकड़ी की कीमत अनुमानित 2 लाख रुपये है। वहीं छापामारी के दौरान एक मोटर साइकल तीन आरा,दो बसूला,और दो नग लकड़ी की सिल्ली भी जब्त की गई है। साथ ही वन विभाग टीम ने वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई किया है। 

janjaagrukta.com