CBI ने 7 आरोपियों के खिलाफ 2000 पन्नों का चालान किया पेश..
चार्जशीट में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, बजरंग पावर स्मार्ट लिमिटेड के श्रवण गोयल के अलावे साहिल सोनवानी, शशांक और भूमिका, नितेश पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को भी आरोपी बनाया गया है।

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। CBI ने PSC घोटाले में पहला चालान पेश कर दिया है। पूर्व चेयरमैन सहित कुल 7 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया है। पहला चालान करीब 2000 पन्नों का है। चार्जशीट में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, बजरंग पावर स्मार्ट लिमिटेड के श्रवण गोयल के अलावे साहिल सोनवानी, शशांक और भूमिका, नितेश पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को भी आरोपी बनाया गया है।
बता दें, कि टामन सिंह सोनवानी और श्रवण गोयल को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। नियम के मुताबिक 60 दिन के भीतर चालान पेश करना होता है, लेकिन सीबीआई ने यहां तय समय से पहले ही चालान पेश कर दिया है। लिहाजा सभी आरोपियों की जमानत की उम्मीद अब धूमिल हो गयी है। चालान में परीक्षा की गोपनियता को भंगकर अपात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आरोप है। आज गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों को कोर्ट में आज फिर से पेश किया गया। इसी महीने पिछले सप्ताह सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व एग्जाम कंट्रोलर सहित चार चयनित डिप्टी कलेक्टर व डीएसपी को गिरफ्तार किया था।janjaagrukta.com'