Manish Sisodia को बड़ी राहत, दिल्ली शराब घोटाला मामले में SC ने उनकी मांग को दी मंजूरी..
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत की शर्तों में बदलाव की उनकी अपील को स्वीकार कर लिया है।
जनजागरुकता डेस्क। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज़मानत की शर्तों में बदलाव की उनकी अपील को स्वीकार कर लिया है। पहले उन्हें हर हफ्ते दो बार जांच एजेंसियों के कार्यालय में हाजिरी देनी होती थी, लेकिन अब कोर्ट ने इस शर्त को हटा दिया है। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा है कि सिसोदिया को ट्रायल में नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा।
इस फैसले पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से आभार, जिसने ज़मानत की शर्त को हटाकर राहत दी है। यह फैसला मेरी न्यायपालिका में आस्था को और मजबूत करता है और हमारे संवैधानिक मूल्यों की शक्ति को दर्शाता है। मैं हमेशा न्यायपालिका और संविधान का सम्मान करता रहूंगा।"
जय भीम, जय भारत।