पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के घरों पर चला दिया गया बुलडोजर

150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। इस कार्रवाई पर कलेक्टर पर सवाल उठाया जा रहा है।

पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के घरों पर चला दिया गया बुलडोजर

जैसलमेर, जनजागरुकता डेस्क। राजस्थान से एक खबर सामने आई है, ये बात सच है तो दुखद माना जा रहा है। यहां पाकिस्तान से लगातार प्रताड़ित होकर आए विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चलावा दिया गया है। इससे 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। इस कार्रवाई पर कलेक्टर पर सवाल उठाया जा रहा है।

मामले के अनुसार अमरसागर सरपंच ने कलेक्टर और यूआईटी को कई बार शिकायत की थी। बताया गया था कि उनकी जमीन पर लोग आकर अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे में जमीन खराब हो रही है। यूआईटी ने करोड़ों की कीमत वाली भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी थी। उसके बाद विस्थापितों को जगह खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए।

कलेक्टर ने दिया आदेश

जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद अमरसागर पंचायत की कई बीघा जमीन को पाक विस्थापित हिंदुओं से खाली कराने उनके आशियाने पर बुलडोजर चलवाया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद यूआईटी सहायक अभियंता के मार्गदर्शन में पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं के घरों को तोड़ दिया गया। 

पीड़ित तपती धूप में रहने को मजबूर

बताया गया कि घटना के बाद से आईएएस टीना डाबी की कार्रवाई को लेकर निंदा की जा रही है। भीषण गर्मी में 150 से ज्यादा पीड़ित लोग बेघर हो गए हैं। तपती धूप में रहने को मजबूर हैं। बता दें कि पाकिस्तान में अत्याचारों और प्रताड़ना से तंग आकर वे भारत में आसरा मिलने की उम्मीद से बस गए थे। 

मीन कीमती है, पानी का आवक रूक गया था

जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई। जहां हिंदुओं के मकानों को ढहा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि ये विस्थापित परिवार तालाब किनारे अवैध तरीके से रह रहे हैं। इनके निर्माण से तालाब के पानी का आवक रुक गया था। यह भूमि काफी कीमती है। इस कार्रवाई में जेसीबी, ट्रैक्टर और पुलिस का बड़ा अमला मौजूद रहा। 

janjaagrukta.com