CG Assembly : जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा गूंजा, वन मंत्री ने भेजा शोकॉज नोटिस..

2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में मौत हुई। घटना के संबंध में विशेषज्ञों से जांच कराई गई है।

CG Assembly : जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा गूंजा, वन मंत्री ने भेजा शोकॉज नोटिस..

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ विधानसभा में जंगल सफारी में वन्यजीवों की मौत का मुद्दा उठा। सदन में कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने मामला उठाया और पूछा जंगल सफरी और नंदनवन में 2023 से 2024 तक कौन कौन से वन्यजीवों की मौत हुई है? किस प्रजाति के वन्य जीवों की किन कारणों से मौतें हुई? 

वनमंत्री केदार कश्यप ने इसके जवाब में कहा कि, 2023 से जनवरी 2024 के बीच 74 वन्यजीवों की जंगल सफारी में मौत हुई। घटना के संबंध में विशेषज्ञों से जांच कराई गई है। 

इस दौरान कांग्रेस विधायक शह हरवंश ने 3 साल से निलंबित डॉक्टर की नियुक्ति का मामला भी उठाया। वन मंत्री ने कहा कि जंगल सफारी में पिछले 3 या 4 सालों में वन्य जीवों की मौत का आंकड़ा बढ़ा हुआ है। वहां 34 से ज्यादा कर्मचारी पदस्थ है। चिकित्सक भी पदस्थ है। शेषराज हरवंश ने कहा कि स्वभाविक मौतें सिर्फ 16 है। बाकी की मौतों का कारण डॉक्टरों की लापरवाही है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मामले गंभीर है, इसलिए जंगल सफारी के डॉ. राकेश वर्मा और दूसरे डॉक्टर को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है।

janjaagrukta.com