Indian Army : अग्निवीर पुरुष भर्ती के परिणाम घोषित, 870 उम्मीदवारों का चयन, देखें सूची..
अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 870 उम्मीदवार पास हुए हैं। 5 मार्च को नया रायपुर के सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग होगी।

रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय सेना ने अग्निवीर पुरुष भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 5532 परिक्षार्ति शामिल हुए थे। जिसमे 870 उम्मीदवार पास हुए हैं। 5 मार्च को नया रायपुर के सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग होगी। इन सभी 870 सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 5 मार्च की सुबह 7:30 बजे नया रायपुर स्थित भारतीय सेना के भर्ती कार्यालय में पहुंचना होगा।
इसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 1 मई 2024 से भारतीय सेना के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।
यहां अपना रिजल्ट देख सकते हैं उम्मीदवार
सभी कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट जॉइन इंडियन आर्मी joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा में कुल 434 परिक्षार्थी सफल हुए थे। वहीं, इस बार 870 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में 5532 कैंडिडेट ने भाग लिया था, इसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए युवाओं का चयन हुआ है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अग्निवीर क्लर्क कैटेगरी के रिजल्ट 1-2 दिनों के अंदर आने की संभावना है।
भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय के नंबर 07712965212 और 07712965213 पर संपर्क कर सकते हैं।