CG: टैक्स फ्री घोषित होने के बावजूद ‘छावा’ के टिकट पर पूरी कीमत वसूल रहे सिनेमाघर, थिएटर संचालकों ने कहा – आदेश नहीं मिला

सीएम साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, जो समाज को प्रेरित करें और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करें।

CG: टैक्स फ्री घोषित होने के बावजूद ‘छावा’ के टिकट पर पूरी कीमत वसूल रहे सिनेमाघर, थिएटर संचालकों ने कहा – आदेश नहीं मिला
CG: टैक्स फ्री घोषित होने के बावजूद ‘छावा’ के टिकट पर पूरी कीमत वसूल रहे सिनेमाघर, थिएटर संचालकों ने कहा – आदेश नहीं मिला

मनोरंजन, जनजागरुकता डेस्क। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ के दौरान इसकी घोषणा की थी। लेकिन इस फैसले के बावजूद कई जिलों में थिएटर मालिक अब भी दर्शकों से पूरी टिकट राशि वसूल रहे हैं, जिससे लोग नाराज हो रहे हैं।

जब इस मुद्दे पर थिएटर संचालकों से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है, इसलिए वे पुरानी दरों पर ही टिकट बेच रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने क्यों किया ‘छावा’ को टैक्स फ्री?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि यह निर्णय राज्य की जनता को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवाओं में राष्ट्रप्रेम व शौर्य की भावना जगाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने इसे केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि वीरता, स्वाभिमान और ऐतिहासिक परंपराओं की गाथा बताया, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए।

सीएम साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, जो समाज को प्रेरित करें और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करें।

घोषणा के बाद भी कई जिलों में नहीं मिला फायदा

राजधानी समेत कुछ जिलों में टैक्स फ्री किए जाने के बाद टिकट के दाम कम कर दिए गए, लेकिन कोरबा और अन्य कुछ जिलों में थिएटर संचालक अब भी पूरी राशि वसूल रहे हैं।

आज कोरबा में बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में ‘छावा’ देखने पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि टिकट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो उन्हें निराशा हुई। थिएटर संचालकों से जब इस पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सरकार से टैक्स फ्री का कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, इसलिए वे टिकट दर में बदलाव नहीं कर सकते।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और दर्शकों को टैक्स फ्री फिल्म का लाभ कब तक मिल पाता है।janjaagrukta.com