भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव के पत्र पर सीएम बघेल का पलटवार, 15 साल के शासन में नक्सलियों से सांठगांठ रही इनकी
सीएम ने कहा सबसे बड़ा उदाहरण तो झीरम घाटी है जो आपराधिक, राजनीतिक षडयंत्र रहा है। उसमें तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं।
रायपुर, जनजागरुकता। तेलंगाना में कांग्रेस नेता के नक्सलियों का इलाज कराने के मामले पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है। मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में नक्सली संबंधों की जांच की मांग की गई है।
इधर अब सीएम भूपेश बघेल ने साव को लेकर पलटवार किया है। बघेल ने कहा कि 15 साल के शासन में नक्सलियों से सांठगांठ तो इनकी रही है। अरुण साव के आरोपों से जुड़े एक सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नक्सलियों के साथ सांठगांठ तो इनका पूरा कार्यकाल उठाकर देख लो। रसीद देते हुए, चंदा देते हुए, मंत्रियों के यहां आते हुए पकड़े गए हैं।
सीएम ने कहा सबसे बड़ा उदाहरण तो झीरम घाटी है जो आपराधिक, राजनीतिक षडयंत्र रहा है। उसमें तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं। सीएम ने आगे कहा स्व. भीमा मंडावी की हत्या का मामला वह तो इनके ही विधायक थे। राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही थी, उसे एनआईए ने ले लिया। कितने साल हो गए, उसमें आज तक कुछ हुआ। उसके बारे में अरुण साव पत्र क्यों नहीं लिखते..?