Dead body: झाड़ियों के बीच मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
बताया गया कि, जिले के कुटीपारा में झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर(Bilaspur) जिले में मोपका थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में शुक्रवार की सुबह कुटीपारा में झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मोपका थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान तोमन सिंह चौहान (Toman Singh Chauhan) 60 वर्ष के रूप में हुई। जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थे। उनकी पोस्टिंग जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में थी। गुरुवार की सुबह तोमन सिंह चौहान (Toman Singh Chauhan) 60 वर्ष ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी से लौटने के बाद तोमन सिंह चौहान (Toman Singh Chauhan) 60 वर्ष घर पर भोजन किया। इसके बाद तोमन सिंह चौहान (Toman Singh Chauhan) 60 वर्ष अपनी स्कूटी लेकर घर से निकल गए। इस दौरान स्वजन ने उनके मोबाइल पर काल किया। तब उनका मोबाइल बंद आ रहा था। रात को स्वजन ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही इधर-उधर उनकी तलाश कर रहे थे। जिसके बाद देवरीखुर्द में शुक्रवार की सुबह कुटीपारा में झाड़ियों के बीच युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
बताया जा रहा कि, मृतक तोमन सिंह चौहान (Toman Singh Chauhan) 60 वर्ष शव पर किसी तरह के जोर जबरदस्ती या चोट के निशान नहीं है। उन्होंने जहर से मौत की आशंका व्यक्त की है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।