Kochi जाने वाले SpiceJet विमान की तकनीकी खराबी के कारण Emergency Landing..
अधिकारियों ने बताया कि विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। फ़िलहाल विमान की जांच की जा रही है।
जनजागरुकता डेस्क। चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर सोमवार को कोच्चि (Kochi) जाने वाले एक निजी विमान की तकनीकी खराबी (Technical fault) के कारण आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि विमान में 100 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, चेन्नई से 117 यात्रियों को लेकर यह विमान कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चलने पर पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर वापस लाकर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 9 दिसंबर को चेन्नई से कोच्चि जाने वाली इस उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई, जिसके कारण विमान को वापस लाना पड़ा। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, और विमान की जांच की जा रही है।