Entertainment : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर पोस्टर लॉन्च करके रचा इतिहास
फिल्म 'योद्धा' ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर पहली हिंदी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करके इतिहास रचा।

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म 'योद्धा' का एक नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म का नया पोस्टर हवा में लॉन्च किया है।
साथ ही 'योद्धा' के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा किया। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म का नया पोस्टर हवा में लॉन्च किया गया है, जिसका वीडियो करण जौहर ने साझा किया है। इसके साथ ही 'योद्धा' के टीजर रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।
फिल्म ने रचा इतिहास
आज गुरुवार, 15 फरवरी को करण जौहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें 'योद्धा' के टीजर को हवा में लॉन्च किया गया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए यह भी बताया कि, फिल्म 'योद्धा' का टीजर 19 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। करण ने खुलासा किया कि 'योद्धा' ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर पहली हिंदी फिल्म का पोस्टर लॉन्च करके इतिहास रचा।
View this post on Instagram
करण ने वीडियो साझा कर लिखा
करण जौहर ने सोशल मिडिया पर वीडियो साझा किया जिसमे वह टीम हाथ में पोस्टर लेकर फ्लाइट से कूदते हुए दिखाई दे रही हैं। फिल्ममेकर ने अपनी टीम की मदद से 'योद्धा' के पोस्टर को लॉन्च किया। करण ने वीडियो साझा कर लिखा, 'एड्रेनालाईन से भरी सवारी को आपकी स्क्रीन पर 'एयरड्रॉपिंग' करने जैसा पहले कभी नहीं हुआ। योद्धा का टीजर 19 फरवरी को रिलीज होगा।'
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'योद्धा'
'योद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना के साथ दिशा पटानी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।