Farmer Protest : किसानों का आज दिल्ली कूच, बॉर्डर पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी..

दिल्ली कूच (Delhi march) के कारण एक्सप्रेसवे और अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस किसानों के समूहों को अलग-अलग स्थानों पर रोकने का प्रयास करेगी। महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक पर खासा असर पड़ सकता है।

Farmer Protest : किसानों का आज दिल्ली कूच, बॉर्डर पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी..
Farmer Protest: Farmers march to Delhi today, security personnel deployed on the border

जनजागरुकता डेस्क। अपनी मांगों को लेकर आज किसान दिल्ली (Delhi) की ओर कूच करेंगे। इससे पहले किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और यमुना क्षेत्र के गांवों से आएंगे। दोपहर 12 बजे तक किसान महामाया फ्लाईओवर पहुंच जाएंगे और अपने साथ ट्रैक्टर भी लाएंगे। पुलिस किसानों को रोकने के प्रयास में पूरी तैयारी में है, और कई जगहों पर ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की गई है। किसानों के सड़क पर उतरने से एक्सप्रेसवे, महामाया फ्लाईओवर और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर पर यातायात बाधित होने की संभावना है। पिछली बार भी किसानों के आंदोलन से ट्रैफिक व्यवस्था घंटों प्रभावित रही थी, इसलिए इस बार ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। अधिकारियों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।

दिल्ली कूच (Delhi march) के कारण एक्सप्रेसवे और अन्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन सकती है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस किसानों के समूहों को अलग-अलग स्थानों पर रोकने का प्रयास करेगी। महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर ट्रैफिक पर खासा असर पड़ सकता है। पुलिस सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सतर्क है, और कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और महामाया फ्लाईओवर के पास भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा, और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई चेक पॉइंट बनाए गए हैं।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, महामाया फ्लाईओवर या आसपास जाम लगने पर गाड़ियों को सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड होते हुए सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर की ओर मोड़ा जाएगा। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। इसके अलावा, नोएडा से आने वाली गाड़ियों को सेक्टर-37 और सेक्टर-18 के रास्ते आगे निकाला जाएगा। किसानों की मौजूदगी के कारण ग्रेटर नोएडा से आने वाले ट्रैफिक को भी नए मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर संभावित जाम के कारण गाड़ियों को सेक्टर-27 अट्टा पीर होते हुए सेक्टर-37 और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए व्यापक योजना तैयार की है ताकि यातायात व्यवस्था को संभाला जा सके।

janjaagrukta.com