धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिल रहा नई सुविधा, माइक्रो ATM से कर रहे है नगद निकासी..

सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रभावी व्यवस्था कर किसानों के लिए धान बेचना और धन निकालना बेहद आसान बना दिया है।

धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिल रहा नई सुविधा, माइक्रो ATM से कर रहे है नगद निकासी..
Farmers are getting new facility in paddy procurement centres, withdrawing cash from micro ATM

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जनजागरुकता। सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) की सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रभावी व्यवस्था कर किसानों के लिए धान बेचना और धन निकालना बेहद आसान बना दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों के तहत राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल धान का सर्वाधिक मूल्य मिल रहा है। छत्तीसगढ़ देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जहां किसानों को एक क्विंटल धान का 3100 रुपए मूल्य मिल रहा है। धान बेचने के तुरंत बाद उपार्जन केंद्रों और समितियों में माइक्रो एटीएम के जरिए पैसा निकालने की सुविधा ने किसानों की खुशियां दोगुनी कर दी हैं। जिले में 14 समितियों में माइक्रो एटीएम से पैसा वितरण का कार्य शुरू हो चुका है। धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने कई प्रबंध किए हैं, जिनमें माइक्रो एटीएम की सुविधा शामिल है।

माइक्रो एटीएम के जरिए किसान खरीदी केंद्र पर ही 10 हजार रुपए तक नगद निकाल सकते हैं। इस सुविधा से किसान बेहद प्रसन्न हैं। उदाहरण के तौर पर ग्राम लालपुर के किसान शिवनारायण सिंह ने चैनपुर धान खरीदी केंद्र में 120 क्विंटल धान बेचा और माइक्रो एटीएम से 4 हजार रुपए नगद निकाला। इसी तरह ग्राम नौगई के शैलेन्द्र सिंह ने कठोतिया केंद्र में 100 क्विंटल धान बेचा और चैनपुर केंद्र से 4 हजार रुपए नगद निकाले। किसानों ने बताया कि माइक्रो एटीएम सुविधा उनकी तत्कालिक जरूरतों को पूरा कर रही है। अब उन्हें बैंक या एटीएम का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। खरीदी केंद्र पर ही वे किराए पर लाए गए मेटाडोर, ट्रैक्टर, छोटा हाथी का भाड़ा और हमालों की मजदूरी तुरंत चुका सकते हैं। इससे न तो उन्हें उधार लेने की जरूरत पड़ रही है और न ही बैंकों के चक्कर लगाने की।

इसी दौरान कुर्रे ने कहा कि माइक्रो एटीएम का उपयोग बेहद आसान है। आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए नगद राशि प्राप्त की जा सकती है। मुख्यमंत्री साय की इस पहल से किसानों को बड़ी राहत मिली है और उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत हो रहा है।

janjaagrukta.com