Syria में बिगड़ते हालात पर विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी..

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत देश छोड़ने और अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा से बचने का सुझाव दिया है।

Syria में बिगड़ते हालात पर विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी..
"Foreign Ministry issues travel advisory on deteriorating situation in Syria."

जनजागरुकता डेस्क। सीरिया (Syria) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हयात तहरीर अल-शाम नामक विद्रोही संगठन ने अलेप्पो शहर पर हमला कर वहां के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया है। इससे सीरिया (Syria) की स्थिति और अधिक तनावपूर्ण और खतरनाक हो गई है। भारत सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत देश छोड़ने और अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा से बचने का सुझाव दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "सीरिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा न करें।"

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिक दमिश्क में भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। इसके लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (जो व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है) और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास ने उन भारतीयों से जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से सीरिया छोड़ने की अपील की है। वहीं, जो वहां रहने को मजबूर हैं, उन्हें अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने और अनावश्यक गतिविधियों से बचने की सलाह दी गई है।

janjaagrukta.com