Raigarh Accident: ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, 2 घायल
बताया गया कि, शहर में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रायगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायगढ़ (Raigarh) जिले में घोटिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। आसपास के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना घोटिया थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान सुनील ठाकुर (Sunil Thakur) 25 वर्ष भानपुर निवासी, अंकुश बैगा (Ankush Baiga) 20 वर्षीय व अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) 20 वर्षीय के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर मॉल की ओर आ रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 3 युवकों सुनील ठाकुर (Sunil Thakur) 25 वर्ष भानपुर निवासी, अंकुश बैगा (Ankush Baiga) 20 वर्षीय,अजय कुमार जैन (Ajay Kumar Jain) 20 वर्षीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तरुण कुमार (Tarun Kumar) 22 वर्षीय और अनिल पालीवाल (Anil Paliwal) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। आसपास के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं।