Hezbollah ने Israel पर 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे..
इन हमलों की पुष्टि इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी की है।
जनजागरुकता डेस्क। हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) ने 22 सितंबर को इज़राइल (Israel) पर एक नया हमला किया है। इस बार इज़राइल (Israel) पर भारी संख्या में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले हुए हैं। रविवार तड़के, हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) ने उत्तरी इज़राइल (Israel) पर 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। इन हमलों को हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) की ओर से अब तक का सबसे बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है। इन हमलों की पुष्टि इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी की है।
इज़राइली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह (Hezbollah) लगातार उनके ठिकानों को निशाना बना रहा है। रविवार की सुबह, जेज़रेल घाटी में 140 से अधिक रॉकेट और ड्रोन से हमले हुए। इसके बाद हाइफा, नाज़रेथ, अफ़ुला, और लोअर गलील के कई सैन्य ठिकानों के पास अलर्ट जारी किया गया।