High Court : रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को बनाया गया एडिशनल जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ति मिली और मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

बिलासपुर, जनजागरुकता। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा को एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्ति मिली और मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। हाई कोर्ट के सीजे सिन्हा, जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय के अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट को उनके नाम से हाई कोर्ट में जज नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था।
कुछ दिन पहले, सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उन्हें जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दी। जस्टिस वर्मा ने शपथ लेने के बाद हाई कोर्ट की कॉलेजियम के साथ ही अपने परिजनों समेत सभी सहयोगियों का कृतज्ञता व्यक्त की। इससे पहले, एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन भारत, एडवोकेट सुनील ओटवानी और एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने जस्टिस वर्मा का स्वागत किया।