Himachal Bus Accident: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों की माैत की आशंका..

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।

Himachal Bus Accident: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोगों की माैत की आशंका..
Himachal Bus Accident: Bus full of passengers fell into ditch, fear of death of many people

जनजागरुकता डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह एक निजी बस करसोग से आनी जा रही थी। करीब 11:30 बजे शवाड से आगे शकेलहड़ नामक स्थान पर यह बस गहरी खाई में गिर गई।

हादसा इतना भयंकर था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल, राहत एवं बचाव अभियान जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है।

janjaagrukta.com