बालिका आश्रम के खाने में मिली छिपकली, 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ी..

फूड पॉइजनिंग का यह मामला आश्रम प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

बालिका आश्रम के खाने में मिली छिपकली, 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ी..
Lizard found in the food of Girls Ashram, health of 27 children deteriorated

बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम (Mata Rukmini Dhanora Balika Ashram) में छिपकली मिला खाना खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि रात के भोजन में छिपकली गिर गई थी, लेकिन इसके बावजूद वही खाना बच्चों को परोस दिया गया। इस वजह से आश्रम के 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। सभी बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ बच्चों का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, रात के भोजन में छिपकली गिरी थी, लेकिन स्टाफ ने लापरवाही दिखाते हुए वही खाना परोस दिया। खाना खाने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायतें होने लगीं। इस मामले में बीजापुर के सीएमएचओ डॉ. बी.आर. पुजारी ने बताया कि रात को सूचना मिलने के बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

मंडल संयोजक भूपति नक्का ने कहा कि मेनू के अनुसार बच्चों को अंडा और चिकन दिया जाना था, लेकिन उनकी जगह खीर और पनीर परोसा गया। उन्होंने बताया कि उन्हें इस पद पर आए हुए एक महीना ही हुआ है और वह आश्रमों का निरीक्षण कर रहे हैं। फूड पॉइजनिंग का यह मामला आश्रम प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

janjaagrukta.com