कट्टे की नोक पर कारोबारी परिवार से लाखों की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस लूटे गए कैश और गहनों का आकलन कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कट्टे की नोक पर कारोबारी परिवार से लाखों की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कट्टे की नोक पर कारोबारी परिवार से लाखों की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। सरगुजा जिले में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। कट्टे और तलवार की नोक पर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और करीब 25 लाख रुपये की नकदी व जेवर लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

रात के सन्नाटे में घुसे लुटेरे, परिवार को बनाया बंधक

यह घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के नवापारा की है। वन विभाग से सेवानिवृत्त राधेश्याम गुप्ता के परिवार के साथ यह वारदात हुई। बुधवार रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। उनका बेटा अजय गुप्ता किराना दुकान चलाता है। रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश बदमाश घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे।

परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने राधेश्याम गुप्ता और उनके दोनों बेटों के कमरों का दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। अंदर घुसते ही उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी और अलमारी में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवर निकलवा लिए।

महिलाओं से उतरवाए गहने, फोन छीनकर हुए फरार

पीड़ित परिवार के अनुसार, बदमाशों ने महिलाओं से पहने हुए गहने भी उतरवा लिए। लूटपाट के बाद अपराधियों ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीनकर उन्हें घर के बाहर फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद परिवार को कमरों में बंद कर बदमाश फरार हो गए।

राधेश्याम गुप्ता के पोते का कमरा बाहर से बंद नहीं था। बदमाशों के जाने के बाद पोते ने दरवाजा खोलकर परिजनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों को बुलाकर घटना की जानकारी दी।

सीसीटीवी में कैद हुई लूट, पुलिस जुटी जांच में

घटना की सूचना रात करीब 3 बजे सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड पाई गई।

पुलिस लूटे गए कैश और गहनों का आकलन कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।janjaagrukta.com