गायों में लम्पी वायरस का संक्रमण, सैकड़ों पशुओं की मौत
बारिश में यह वायरस तेजी से फैलता है। गायों के लिए यह काल बनकर सामने आया है।
शिलांग, जनजागरुकता डेस्क। मेघालय की गायों में इन दिनों लम्पी वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक सैकड़ों गायें इसकी चपेट में आ चुकी हैं। बारिश में यह वायरस तेजी से फैलता है। गायों के लिए यह काल बनकर सामने आया है।
पिछले साल की तरह इस बार भी बारिश शुरू होते ही यह वायरस एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है। खतरनाक वायरस सैकड़ों गायों की जिंदगी लील चुका है।
8,177 से अधिक गाय संक्रमित, 101 गायों की मौत
पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, लम्पी वायरस रोग (एलएसडी) से संक्रमित गायों की संख्या 8,177 है और 5,884 गायें इस बीमारी से ठीक हो चुकी हैं और 101 जानवरों की मौत हो चुकी है।
28,500 से अधिक गायों को लगाया गया टीका
बता दें कि संक्रामक लम्पी वायरस रोग के कारण 100 से अधिक गायों की मौत हो गई है और अब तक 8,000 से अधिक जानवर एलएसडी से संक्रमित हो चुके हैं। पशु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बीमारी को रोकने के लिए अब तक 28,500 से अधिक गायों को टीका लगाया गया है।