Whatsapp, Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स हुए परेशान..

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक से बुधवार, 11 दिसंबर 2024 की रात को बंद हो गए। यूजर्स को मैसेज भेजने और नई पोस्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Whatsapp, Facebook और Instagram डाउन, यूजर्स हुए परेशान..
Whatsapp, Facebook and Instagram down, users worried

जनजागरुकता डेस्क। सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अचानक से बुधवार, 11 दिसंबर 2024 की रात को बंद हो गए। यूजर्स को मैसेज भेजने और नई पोस्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दुनियाभर में लोग ट्विटर पर इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने से संबंधित पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मेटा के लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स इस समस्या से प्रभावित हुए हैं। Downdetector.com के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स लगातार तकनीकी समस्याओं की शिकायत कर रहे हैं। व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी डाउन हो गए हैं, क्योंकि ये सभी मेटा के अधीन आते हैं। इससे लाखों यूजर्स को परेशानी हो रही है। मेटा की ओर से अभी तक इस आउटेज के कारण और सेवाएं कब तक ठीक होंगी, इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अक्टूबर में भी ऐसी समस्या आई थी, जिसे एक घंटे के अंदर ठीक कर लिया गया था।

janjaagrukta.com